सम्पूर्णा द्वारा अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के सहयोग से अर्हम भवन, हम्पी नगर, विजयनगर, बैंगलोर में जल संरक्षण एवं जल निकायों के पुनर्जीवन विषय पर एक प्रभावशाली जल संवाद का आयोजन किया गया।
सम्पूर्णा संस्था ने डॉ शोभा विजेन्द्र, सम्पूर्णा संस्थापिका के नेतृत्व में अखिल भारतीय तेरापंथी महिला मंडल के सहयोग से दिनांक 08/09/2025 को जल संरक्षण और जल निकायों के पुनर्जीवन के संदर्भ में प्रेस क्लब आफ इंडिया, बैंगलोर में प्रेसवार्ता का आयोजन किया।
01 अगस्त, 2025 को डॉ. शोभा विजेन्द्र जी के नेतृत्व में चलाई जा रही पुनः अर्पित परियोजना के तहत सम्पूर्णा द्वारा #bhagwankiposhak से हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी एवं प्रेसवार्ता आयोजित की गई। जिसमें दिल्ली की प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया| #womenempowement #skilldevelopment #skillIndia
समापन समारोह 40 दिवसीय "महिला एवं बाल संस्कार शिविर - 2025 40वा दिन
सम्पूर्णा 40 दिवसीय "महिला एवं बाल संस्कार शिविर - 2025 समापन समारोह
सम्पूर्णा 40 दिवसीय "महिला एवं बाल संस्कार शिविर - 2025 उन्तालिसवा दिन,
सम्पूर्णा 40 दिवसीय "महिला एवं बाल संस्कार शिविर - 2025 अडतीसवा दिन
सम्पूर्णा द्वारा भगवान की पोशाकों और अनुपयोगी कपड़ों से निर्मित थैले एवं अन्य वस्तुओं का स्टॉल उद्घाटन समारोह
सम्पूर्णा 40 दिवसीय बाल एवं महिला संस्कार शिविर 2025- #कविता पाठ
40 दिवसीय बाल एवं महिला संस्कार शिविर 2025 के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता