डॉ. शोभा विजेन्द्र ने प्रतिनिधिमंडल सहित कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावर चंद गहलोत से सौजन्य भेंट की

  • Home
  • Event
  • डॉ. शोभा विजेन्द्र ने प्रतिनिधिमंडल सहित कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावर चंद गहलोत से सौजन्य भेंट की
Loading Events

« All Events

  • This event has passed.

डॉ. शोभा विजेन्द्र ने प्रतिनिधिमंडल सहित कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावर चंद गहलोत से सौजन्य भेंट की

September 10

सम्पूर्णा संस्थापिका एवं राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार समिति सदस्य

डॉ. शोभा विजेन्द्र

ने प्रतिनिधिमंडल सहित कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावर चंद गहलोत से सौजन्य भेंट की।

 

इस अवसर पर डॉ. शोभा विजेन्द्र ने उन्हें 10 सितम्बर 2025 को विजयनगर, बैंगलोर

में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया।

भेंट स्वरूप, सम्पूर्णा की अभिनव पहल #भगवानकीपोशाक से निर्मित विशेष उत्पाद

“राम सौभाग्य बैग”

माननीय राज्यपाल को अर्पित किया और

जल निकायों को पुनर्जीवित करने की परियोजना के बारे में चर्चा की।

Details

  • Date: September 10