Event Date

September 05, 2023

Address

Sampurna NGO, Delhi

संपूर्णा एनजीओ ने अपने ब्यूटी थेरेपिस्ट पाठ्यक्रमों का भव्य समापन समारोह

संपूर्णा एनजीओ ने एक भव्य समापन समारोह के साथ ब्यूटी थेरेपिस्ट पाठ्यक्रमों का सफलतापूर्वक समापन किया कौशल विकास युवाओं को आत्मनिर्भर बनाता है - विजेंद्र गुप्ता

नई दिल्ली, 5 सितंबर, 2023
: आज किशोर लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध संगठन, संपूर्णा एनजीओ ने अपने ब्यूटी थेरेपिस्ट पाठ्यक्रमों का भव्य समापन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोहिणी विधान सभा सदस्य (एमएलए) श्री विजेंद्र गुप्ता जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

संपूर्णा ने सौंदर्य चिकित्सा के क्षेत्र में प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से सावधानीपूर्वक डिजाइन किए गए दो पाठ्यक्रमों की पेशकश की। पहला कोर्स, असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट, 30 दिनों की अवधि का था और दूसरा, ट्रेनी ब्यूटीशियन, 52 दिनों तक जारी रहा। संपूर्णा की सौंदर्य प्रशिक्षक सुश्री कोमल के विशेषज्ञ मार्गदर्शन में प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण कौशल प्रदान किए गए, जो बुनियादी सौंदर्य से लेकर उन्नत सौंदर्य तकनीकों तक शामिल थे।

महिला सशक्तिकरण के लिए अग्रणी कदम संगठन के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘संपूर्णा युवा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाले कार्यक्रम पेश करके उनके उत्थान की दिशा में लगातार काम कर रही है‘‘। ‘‘ऐसी दुनिया में जहां वित्तीय स्वतंत्रता सशक्तिकरण की कुंजी है, हमारे पाठ्यक्रमों में पेश किए जाने वाले पेशेवर कौशल हासिल करने से महिलाएं अधिक आत्मनिर्भर बन पाती हैं।‘‘

अपने संबोधन में श्री विजेंद्र गुप्ता ने संपूर्णा द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा, ‘‘आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों की तुलना में अधिक सक्षम हैं। संपूर्णा की गतिविधियां महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे वे कमाने में सक्षम हो सकें।‘‘ आय का अच्छा स्रोत कर सकें।‘‘

उन्होंने महिलाओं की स्थिति को ऊपर उठाने और लिंग विभाजन को पाटने में प्रगति करने में उनकी भूमिका के लिए सम्पूर्णा की सराहना की। विधायक ने कहा, ‘‘इस तरह के कार्यक्रम एक अधिक न्यायसंगत समाज के लिए आधारशिला हैं और वह इस तरह की प्रेरणादायक पहल का हिस्सा बनकर खुश हैं।‘‘

श्री विजेंद्र गुप्ता ने इस अवसर पर सभी लाभार्थियों को उनके समर्पण और कड़ी मेहनत की सराहना के प्रतीक के रूप में छोटे उपहार वितरित किए। उन्होंने उन्हें बधाई दी और उनके समृद्ध करियर के लिए आशा व्यक्त की। चित्रा, निर्मला, सोनिया बंसल भी थीं। तन्वी ग्रोवर ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।

Event Location Map

Share This Event

Do you want to support us?