Event Date

June 21, 2022

Address

Rohini, Delhi

सामाजिक संस्था सम्पूर्णा

सामाजिक संस्था सम्पूर्णा
समग्र विकास की ओर अग्रसर
गैर सरकारी संगठन

दिनांक 21 जून, 2022



अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विजेन्द्र गुप्ता ने दीं सभी को बधाई

नियमित योग करने से दैनिक जीवन में परिवर्तन संभव

-विजेन्द्र गुप्ता
विधायक (रोहिणी)

नई दिल्ली, 21 जून। प्रसिद्ध सामाजिक संस्था सम्पूर्णा द्वारा आज 35 दिवसीय किशोरी संस्कार शिविर का समापन समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह सम्पूर्णा के परिसर महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन, रजापुर गांव, सेक्टर-9, रोहिणी में संपन्न हुआ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम किशोरियों ने योग कर सभी को आश्चर्य चकित कर दिया।

सम्पूर्णा के कार्यकर्ताओं और एग्जयूकेटिव सदस्यों ने भी इस योग शिविर में भाग लिया। इसके पश्चात संस्कार शिविर में 150 से अधिक किशोरियों ने स्वच्छता अभियान, पर्यावरण और महिला सशक्तिकरण विषय पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं रोहिणी के लोकप्रिय विधायक श्री विजेन्द्र गुप्ता व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विजेन्द्र गुप्ता जी ने योग दिवस के अवसर पर सभी को बधाई दी। उन्होंने किशोरियों से विशेष तौर पर कहा कि वे अपनी जीवन चर्या में योग को अवश्य सम्मिलित करें। योग के माध्यम से अनेकों शारीरिक और मानसिक व्याधियों को न केवल ठीक किया जा सकता है अपितु इनके होने की संभवना को भी कमतर किया जा सकता है। उन्होंने लड़कियों द्वारा पूरे मनोयोग से लगातार योग सीखने के लिए किशोरियों को भी शुभकामना दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
 
विदित रहे कि गत् 13 मई से 21 जून तक इन किशोरियों ने कम्प्यूटर, ब्युटिशियन, नृत्य, सिलाई-कढ़ाई और इंगलिश स्पीकिंग का योग्य प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके साथ ही शिविर के दौरान प्रतिदिन आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज की।

सम्पूर्णा की कार्यवाहक अघ्यक्षा श्रीमती आशा जैन ने मुख्य अतिथि व अन्य सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया और अपने संबोधन में कहा कि आपका सहयोग सदैव सम्पूर्णा को मिलता रहता है और यही हमारी उपलब्धि है।

Event Location Map

Share This Event

Do you want to support us?