Event Date

May 07, 2022

Address

Rohini, Delhi

????????? ?????? ????????? ? ????? ???? ????? ?? ?????

सम्पूर्णा द्वारा स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर का आयोजन

शिविर में 400 लोगों ने स्वास्थ्य और आंखों का कराया परीक्षण

हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें कराने की दी शोभा विजेन्द्र ने सलाह
-डॉ शोभा विजेंद्र
संस्थापिका

नई दिल्ली, 07 मई 2022।  आज प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था सम्पूर्णा द्वारा गुरू सुदर्शन जन्म शताब्दी वर्ष समिति के सहयोग से महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन, रजापुर गांव, सेक्टर 9, रोहिणी, दिल्ली-110085 में निःशुल्क स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में रोहिणी तथा दूर दराज के लोगों ने अपनी स्वास्थ्य व नेत्रों की जांच कराई। यह शिविर गुरू सुदर्शन जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। सम्पूर्णा की संस्थापिका डॉक्टर शोभा विजेन्द्र ने भी स्वयं अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। स्वास्थ व नेत्र जांच शिविर में 400 लोगों ने स्वास्थ्य और आंखों का परीक्षण कराया।

सम्पूर्णा की संस्थापिका व समाज सेविका डाॅ. शोभा विजेन्द्र ने इस अवसर पर कहा कि जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर हर व्यक्ति को ईश्वर द्वारा दिया गया सबसे बड़ा वरदान हैं, लेकिन शरीर को स्वस्थ रखना हमारे स्वयं के हाथ में होता है। आपाधापी के इस युग में हम सभी का जीवन भाग-दौड़ भरा हो गया है। इस कारण से हम अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। इस कारण हम लोग गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं और हमें बीमार होने पर परेशानी का सामना करना पड़ता।

इस शिविर में योग्य और प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा शिविर में आए लोगों की रक्त चाप, शुगर व अन्य विभिन्न परीक्षण किए गए। डॉक्टरो द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के विषय में उचित परामर्श भी दिया गया। शिविर में आए मरीजों को फ्री में दवाओं का वितरण किया गया। नेत्र जांच के बाद जरूरतमंद लोगों को चश्में भी वितरित किए गए।

इस मौके पर निगम पार्षदा श्रीमती चित्रा अग्रवाल, निर्मला चहल, इंदु शर्मा, जया घोष और मनप्रीत कौर, किरण, चन्दा आदि भी मौजूद रहीं।

Event Location Map

Share This Event

Do you want to support us?