सम्पूर्णा संस्थापिका एवं राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार समिति सदस्य
डॉ. शोभा विजेन्द्र
ने प्रतिनिधिमंडल सहित
कर्नाटक विधानसभा के माननीय स्पीकर
श्री यू. टी. खादर से सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर डॉ. शोभा विजेन्द्र ने उन्हें 10 सितम्बर को विजयनगर, बैंगलोर
में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया।
भेंट स्वरूप, सम्पूर्णा की अभिनव पहल #भगवानकीपोशाक से
निर्मित विशेष उत्पाद “राम सौभाग्य बैग” माननीय स्पीकर को अर्पित किया गया।